मध्यप्रदेश के तीन विधायक मंगलवार को 11 बजे भाजपा में शामिल हो गए। प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा की मौजूदगी में तीनों विधायकों ने भाजपा की सदस्यता ले ली। जो विधायक भाजपा में शामिल हुए हैं उनमें छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक राजेश कुमार शुक्ला (बबलू शुक्ला), भिंड से बसपा के विधायक संजीव सिंह कुशवाह और सुसनेर से निर्दलीय विधायक राणा विक्रम सिंह शामिल हैं। इनके अलावा पथरिया से विधायक रामबाई के भी भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं हैं, लेकिन वे फिलहाल अपना रुख तय नहीं कर पाईं।
इधर विधायकों के भाजपा में शामिल होने को लेकर संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा है कि ‘मध्य प्रदेश के तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। इनमें छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा सीट से एसपी विधायक राजेश कुमार शुक्ला, भिंड से बीएसपी विधायक संजीव सिंह कुशवाहा और सुसनेस से निर्दलीय विधायक विक्रम सिंह राणा के नाम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ये विधायक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के सामने पार्टी की सदस्यता लेंगे।