भोपाल। MP में 15 नवम्बर को अवकाश रहेगा। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर सरकारी छुट्टी घोषित कर दी है। अब से पहले तक इस अवसर पर ऐच्छिक अवकाश रहा करता था। इस साल भी वार्षिक छुट्टी कैलेंडर में ऐच्छिक अवकाश ही था परंतु सरकार ने डिसीजन चेंज कर दिया।
15 नवंबर 2021 दिन सोमवार को सामान्य अवकाश घोषित
मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा दिनांक 7 अगस्त 2021 की तारीख में अधिसूचना जारी कर दी है। उपसचिव डीके नागेंद्र के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना में बिरसा मुंडा जयंती पर दिनांक 15 नवंबर 2021 दिन सोमवार को ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया था। राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि बिरसा मुंडा जयंती दिनांक 15 नवंबर दिन सोमवार को ऐच्छिक अवकाश के स्थान पर सामान्य अवकाश घोषित किया जाता है। यानी इस दिन मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी कार्यालय और स्कूल कॉलेज इत्यादि बंद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि आदिवासी दिवस पर सरकारी छुट्टी की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने काफी हंगामा किया था।