छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार को युवा कांग्रेस द्वारा बेरोजगारी एवं महंगाई के खिलाफ अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया एवं कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने का प्रयास किया। परंतु पुलिस ने जुलूस को कलेक्ट्रेट पहुंचने से पहले ही बेरीकेटिंग करके रोक दिया, जहां पर कांग्रेसी नेताओं एवं पुलिस के बीच काफी झड़प हुई।
प्रदर्शनकारी बैरीकेट पर चढ़कर कलेक्ट्रेट के अंदर जाने का प्रयास कर रहे थे। परंतु पुलिस ने सख्ती अपनाते हुए उन्हें वहां पर रोक दिया, इसके बाद अपर कलेक्टर द्वारा वहां पर पहुंच कर ज्ञापन लिया गया। कांग्रेसियों द्वारा पुलिस के विरोध के बावजूद भी पुतला दहन किया गया, इस दौरान हल्का बल प्रयोग भी हुआ ।
कांग्रेस ने प्रशासन पर भेदभाव एवं तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन सरकार के इशारे पर विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहा है।
For many updates : https://twitter.com/news24you