HOMEMADHYAPRADESH

MP के इंदौर में हथियार तस्करों के नेटवर्क का पर्दाफाश, 400 कारतूस देख पुलिस के उड़े होश

MP के इंदौर में हथियार तस्करों के नेटवर्क का पर्दाफाश, 400 कारतूस देख पुलिस के उड़े होश

MP के इंदौर में हथियार तस्करों के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस बार कारतूस बनाने वाला सरगना हाथ लगा है, जिससे 400 कारतूस भी बरामद किए हैं। सिकलीगर दोपहिया वाहन और ट्रैक्टर-ट्राली के ट्यूब के वाल-ढेबरी से कारतूस बनाता है। उसमें माचिस की तीली का बारूद भर देता था। क्राइम ब्रांच अब कारतूस खरीदने वालों की तलाश में गुजरात में भी छापे मार रही है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) राजेश हिंगणकर के मुताबिक पुलिस लंबे समय से हथियार सप्लायर का पीछा कर रही है।

तकनीकी जांच में पता चला कि सिकलीगरों का एक समूह पिस्टल, कट्टे और 12 बोर की बंदूक के लिए कारतूस भी बना रहा है। शुक्रवार दोपहर पुलिस ने आरोपित (सिकलीगर) से ग्राहक बनकर संपर्क साधा और उसे धरदबोचा। आरोपित के पास से 400 कारतूस भी बरामद किए हैं। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के मुताबिक आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह दोपहिया वाहन और ट्रैक्टर के ट्यूब के वाल-ढेबरी से कारतूस बना लेता है।

Related Articles

Back to top button