HOMEMADHYAPRADESH

MP के इस जिले में नागरिक सेवा सहकारी बैंक में 9 करोड़ रुपए का घोटाला

MP के इस जिले में नागरिक सेवा सहकारी बैंक में 9 करोड़ रुपए का घोटाला

बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के नेपानगर स्थित नागरिक सेवा सहकारी बैंक में करीब 9 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है। सहकारिता विभाग द्वारा की गई जांच में वित्तीय अनियमितता सामने आने के बाद नेपानगर थाने में 16 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया गया है।

नागरिक सेवा सहकारी बैंक घोटाले में कैशियर सुरेष वानखेड़े, वर्तमान प्रबंधक सुभाष यादव, लेखापाल मुकेष तायड़े, तत्कालीन प्रबंधक शैलेष मांडले, उपाध्यक्ष सुभाष पाटिल, संचालक अशोक चौधरी, संचालक राजेंद्र महोदय, महिला उपाध्यक्ष सुमन बाई, संचालक रमेश सिंह, लिपिक विजय प्रकाश शर्मा, संचालक भीमराव वानखेड़े, संचालक वसंत पवार, संचालक संध्या सिंह, लिपिक योगेश महाजन, लिपिक राकेश जाधव, लेखापाल सुधीर महाजन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

इनमें सहकारी बैंक के पूर्व और वर्तमान अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं। बुरहानपुर जिले के इतिहास में संभवत यह पहला मामला है जब किसी सहकारी बैंक के इतने कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआइआर के मुताबिक वित्तीय अनियमितता में सभी आरोपितों की संलिप्तता रही है। जांच के दौरान उन्होंने बैंक का रिकार्ड भी उपलब्ध नहीं कराया। सहकारी बैंक में बचत खातों और फिक्स डिपाजिट खातों में करोड़ों रुपए जमा कराने वाले ग्राहक लंबे समय से अपनी जमा पूंजी वापस पाने के लिए भटक रहे हैं। बुधवार देर रात करीब 2 बजे एफआईआर दर्ज होने के बाद से सहकारी बैंक के कई अधिकारी कर्मचारी फरार हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button