MP में कोरोना से स्थिति गंभीर, मिले 9720 पॉजिटिव, 24 में रिकॉर्ड 51 मौतें
भोपाल । मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना (corona) से स्थिति भयानक हो रही है। जहां बीते 1 दिन में संक्रमण के 9720 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद एक्टिव केसों (active cases) की संख्या बढ़कर 49551 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा मौत का आंकड़ा रिकॉर्ड किया गया है। जहां 13 अप्रैल को प्रदेश में 51 मौतें रिकॉर्ड की गई है।
दरअसल कोरोना के पहले लहर में 23 सितंबर 2020 को सर्वाधिक 45 मौत रिकॉर्ड की गई थी। दूसरी लहर में यह आंकड़ा टूटता नजर आ रहा है। मंगलवार को राजधानी भोपाल में 1497 संक्रमित मरीज रिकॉर्ड किए गए हैं। वहीं इंदौर एक बार फिर से कोरोना का हॉटस्पॉट (hotspot) बनता जा रहा है।
जहां अप्रैल के शुरूआत में पॉजिटिविटी रेट 12.9% थी। वहीं 7 दिनों में बढ़कर 21.7 पर पहुंच गई है। इधर कोरोना के दूसरे लहर में इंदौर भोपाल सहित ग्वालियर में बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हो रही है। बीते 24 घंटे में ग्वालियर में 700 से अधिक मामले सामने आए। ग्वालियर में छह लोगों की मौत रिकॉर्ड की गई है। जिसके बाद ग्वालियर में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3468 पहुंच गई जबकि जबलपुर में आंकड़ा 3243 है।
इसके अलावा प्रदेश के 52 जिलों में से 40 से अधिक जिलों में लगातार 100 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में इंदौर में 1686, भोपाल में 1457, ग्वालियर में 700, उज्जैन में 249, आगर मालवा में 126, अलीराजपुर में 37, बालाघाट में 114, बड़वानी में 185, बैतूल में 155, छतरपुर में 153 मरीजों सहित होशंगाबाद में 156 मरीजों की पुष्टि हुई है। वही जबलपुर में 694, झाबुआ में 180, कटनी 154, खरगोन 166, नरसिंहपुर 110, नीमच 102, दमोह में 71 ने पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।