MP Anganwadi Reopen मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने स्कूल खोलने के आदेश 1 फरवरी को जारी कर दिया है. जिसके बाद प्रदेश में 2 फरवरी से स्कूल खुल चुके हैं, इस बीच शिवराज सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है. अब प्रदेश में स्कूल के बाद आंगनबाड़ी केंद्र भी खुलेंगे.
3 फरवरी से आंगनबाड़ी केंद्र भी खुलेंगे
मध्य प्रदेश में तीन फरवरी से आंगनबाड़ी केंद्र भी खोले जाने के आदेश जारी कर दिए हैं. शिवराज सरकार ने आंगनवाड़ी केंद्र खोलने के लिए प्रदेश के सभी जिले के कलेक्टरों को आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन करवाने के निर्देश जारी कर दिए हैं. हालांकि आंगनबाड़ी केंद्रों में कोरोना की गाइडलाइन के हिसाब से ही किया जाएगा.
महिला एवं बाल विकास ने भी जारी किए निर्देश
महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक डॉ. रामराव भोसले ने जारी किए हैं. हालांकि आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि आंगनबाड़ी में बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाए