HOMEMADHYAPRADESH

MP Board 10th-12th Exam: दसवीं-बारहवीं की परीक्षा में पूछे गए 3 गलत प्रश्न, अब छात्रों को बोनस अंक

MP Board 10th-12th Exam: दसवीं-बारहवीं की परीक्षा में पूछे गए 3 गलत प्रश्न, अब छात्रों को बोनस अंक

MP Board 10th-12th Exam: मध्यप्रदेश में कक्षा दसवीं-बारहवीं की परीक्षा में पूछे गए 3 गलत सवाल पर अब बोर्ड छात्रों को बोनस अंक देगा। आपको बता दें कि मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मूल्यांकन किया शुरू।दसवीं के गणित में छह और बारहवीं के कई विषयों में गलत सवाल पूछे गए थे

mp board  ने दसवीं और बारहवीं परीक्षा का मूल्यांकन शुरू कर दिया है। पहले चरण में 28 फरवरी तक संपन्न् हो चुकी परीक्षा की कापियां जांची जा रही हैं। इसमें कई विषयों में बोनस अंक देने की तैयारी है। खासतौर पर उन विषयों में बोनस अंक दिए जाएंगे, जिनमें गलत सवाल परीक्षा में पूछे गए थे।

बता दें, सबसे अधिक गलत सवाल दसवीं के गण‍ित के पेपर में छह पूछे गए हैं जबकि बारहवीं के जीवविज्ञान, भौतिकी, रसायनशास्त्र, व्यवसाय अध्ययन, जीवविज्ञान सहित अन्य दो विषयों में सवाल गलत थे साथ ही मंडल ने कापियों की जांच आदर्श उत्तर के अनुसार करने की व्यवस्था बनाई है।

मंडल ने इसके दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि मंडल की दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हुई हैं। दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में करीब 18 लाख विद्यार्थियों की एक करोड़ 30 लाख कापियों के मूल्यांकन के लिए 30 हजार शिक्षकों को लगाया गया है।

दसवीं-बारहवीं के कुछ प्रश्नपत्रों में इस बार भी गलतियां निकली

माशिमं इस साल नए पैटर्न पर परीक्षा आयोजित करा रहा है। साथ ही कई विषयों में 30 से 40 फीसद सिलेबस कम कर दिए हैं। इसके बावजूद कई विषयों में कटौती किए गए पाठ्यक्रम से सवाल पूछ लिए गए हैं। यही नहीं कई विषयों में सवाल गलत भी पूछे गए हैं दसवीं-बारहवीं के कुछ प्रश्नपत्रों में इस बार भी गलतियां निकली हैं। इन प्रश्नों को जिन विद्यार्थियों ने हल करने का प्रयास किया होगा, उन्हें निर्धारित अंक प्रदान किए जाएंगे।

इस तरह मिलेंगे बोनस अंक
दसवीं

गणित: प्रश्न क्रमांक एक (1), प्रश्न क्रमांक 2(4), प्रश्न क्रमांक 2(5), प्रश्न क्रमांक 4(1), प्रश्न क्रमांक (2) गलत है। जबकि प्रश्न क्रमांक 5(3) का एक-एक अंक दिया जाएगा।

बारहवीं
व्यवसाय अध्ययन: प्रश्न क्रमांक 1(6) कम किए गए पाठ्यक्रम से दिया गया है। सभी को एक अंक बोनस दिया जाएगा।

भौतिकी: प्रश्न क्रमांक 1 (ई), प्रश्न क्रमांक 2 (2) व प्रश्न क्रमांक 16 है। इसमें प्रश्न क्रमांक 16 तीन अंक का है।
रसायनशास्त्र: प्रश्न क्रमांक 12 के अथवा का प्रश्न पाठ्यक्रम अनुसार नहीं पूछा गया है। साथ ही प्रश्न क्रमांक 17 का अथवा का (2) गलत है। इन प्रश्नों को हल करने वाले विद्यार्थियों को निर्धारित अंक प्रदान किए जाएंगे।

जीवविज्ञान: उत्तर क्रमांक 2 के 7 के उत्त्ार में 10 फीसद के स्थान पर 90 फीसद पढ़ते हुए मूल्यांकन किया जाए। साथ ही उत्तर क्रमांक 3 (7) के उत्तर में यूकेलिप्टस का पौधा के अतिरिक्त केले का पौधा लिखने पर भी अंक प्रदान किया जाए।

पशुपालन आफ हस्बेंड्री एंड मिल्क ट्रेड: पांच प्रश्न गलत हैं, जिसमें बोनस अंक मिलेगा।

हिंदी: वस्तुनिष्ठ प्रश्न क्रमांक 2(4) का सही उत्तर कम लिखा गया है। इसके स्थान पर सही उत्तर पढ़ते हुए मूल्यांकन किया जाए

तीन स्तर पर बनते हैं पेपर
मंडल में बोर्ड परीक्षा के पेपर के कई सेट बनते हैं। यह भी तीन स्तर पर तैयार होते हैं इसमें पेपर सेटर, माडरेटर व प्रश्न पत्र विश्लेषक होता है पेपर सेटर द्वारा प्रश्नपत्र बनाया जाता है इसमें कोई गलती न हो, इसलिए माडरेटर इसे जांच करता है इसके बाद प्रश्न पत्र विश्लेषक द्वारा जांच किया जाता है।

इनका कहना है

परीक्षाएं संपन्न् हो गई हैं उनका मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया है उसके आदर्श उत्तर तैयार कराकर विशेषज्ञों से एनालिसिस कराते हैं जितने विषयों में त्रुटि पाई गई है उसमें विद्यार्थियों को बोनस अंक दिए जा रहे हैं।

शशिकांत बनोठ, सचिव, माशिम

Related Articles

Back to top button