MADHYAPRADESH

MP Board 10th, 12th Result 2022: एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह में हो सकता है जारी

MP Board 10th, 12th Result 2022

MP Board 10th, 12th Result 2022: भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल ( माशिम ) की दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा के बाद अब विद्यार्थी परिणाम का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जारी है। अब तक 80 फीसद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है।

MP Board Result Updates: 10वीं, 12वीं Result mpbse.nic.in पर जारी होगा

परीक्षा परिणाम तैयार करने का कार्य तेजी से चल रहा है। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में परिणाम जारी होने की संभावना है। 24 से 30 अप्रैल के बीच परिणाम जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पांच मार्च से शुरू हुआ था। दरअसल, दसवीं-बारहवीं के एक करोड़ 30 लाख की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में 30 हजार शिक्षक लगे हुए हैं। माशिम की ओर से दसवीं व बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं 17 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित किए गए थे। इस बार प्रदेश भर से करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं। अब विद्यार्थी बेसब्री से परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। इस संबंध में माशिम जल्द ही दिशा-निर्देश जारी करेगा। माशिम की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम अपलोड किए जाएंगे।

 

पिछले साल सौ फीसद रिजल्ट रहा था

माशिम बोर्ड परीक्षा का परिणाम आमतौर पर परीक्षा खत्म होने के 40 दिनों के अंदर जारी कर दिया जाता है। हर साल अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई के दूसरे सप्ताह तक एक साथ दोनों कक्षाओं के परिणाम जारी किए जाते थे। पिछले दो साल 2020 और 2021 में कोविड संक्रमण के कारण चार जुलाई और 27 जुलाई को परीक्षा परिणाम जारी किए गए थे। पिछले साल परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी। पिछली कक्षाओं के आधार पर परिणाम तैयार किए गए थे। इस कारण दोनों कक्षाओं का परिणाम सौ फीसद रहा था।

Related Articles

Back to top button