Mp Board 2022-23 Update एमपी बोर्ड त्रैमासिक पेपर 2022 के संबंध में जारी हुआ नया आदेश

Mp Board 2022-23 Update एमपी बोर्ड त्रैमासिक पेपर 2022 के संबंध में जारी हुआ नया आदेश

Mp Board Trimasik Paper 2022-23 Class 9th 10th 11th एवं 12th के विद्यार्थियों के लिए MPBSE की और से एक नया ऑर्डर जारी किया गया है. Hindi English Science Maths Arts Bio Maths आदि सभी विषयों की परीक्षा इस वर्ष सीबीएसई के पाठ्यक्रम के आधार पर ली जाने वाली हैं । Mp Board Quarterly Exam 2022-23 का Syllabus तथा Time Table हमने आपको पहले ही उपलब्ध करा दिया है ।

Highlights – Mp Board Trimasik Paper 2022

Board MPBSE (Madhya Pradesh Board of secondary Education)
Exam Name Mp Board Quarterly Exam 2022
Class 9th to 12th
Exam Date From 19 September 2022
Exam Syllabus Released
Exam Pattern Available
Website mpbse.nic.in

ज्ञात हो की एमपी बोर्ड वर्ष से शिक्षा विभाग में महत्वपूर्ण निर्णय ले रहा है, अब से कक्षा 5वीं और 8वीं की भी बोर्ड परीक्षाएं लेने का निर्णय लिया है और अब सितंबर माह में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की त्रैमासिक परीक्षाओं के लिए एक नया आदेश विद्यार्थियों के लिए जारी किया है यह पहली बार है जब इस तरह का कोई आदेश छात्रों के लिए जारी हुआ है ।

दरअसल इस वर्ष एमपी बोर्ड 2022 कक्षा 9वीं एवं 11वीं की त्रैमासिक परीक्षाओं का आयोजन म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल के द्वारा कराया जा रहा है और इसी विषय में परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी को लेकर आदेश जारी किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार विषयान्तर्गत संदर्भित पत्र के क्रम में सत्र 2022-23 की कक्षा 9वी एवं 11वी की त्रैमासिक परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों का मुद्रण एवं जिला स्तर तक वितरण का कार्य मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा किया जाना है। उक्त परीक्षाओं के लिये राशि रू. 100/- प्रति छात्र शुल्क निर्धारित है जिसमे से 85 प्रतिशत राशि म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, 05 प्रतिशत राशि संभागीय संयुक्त संचालक, 10 प्रतिशत राशि जिला शिक्षा अधिकारियों तथा 20 प्रतिशत राशि सम्बंधित स्कूल के लिये निर्धारित है.

इसके साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं के त्रैमासिक परीक्षा के संबंध में भी आदेश जारी हुआ है ।

इस आदेश के बाद विभाग ने कक्षा 10 और 12 के लिए भी त्रैमासिक परीक्षा का एक और आदेश जारी किया है इस आदेश में कहा गया है की

उपरोक्त विषयान्तर्गत मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के पत्र के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु कक्षा 9वीं एवं 11वीं के त्रैमासिक परीक्षा की शुल्क जमा करने हेतु निर्देशित किया गया था।

कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं सत्र 2022 – 23 त्रैमासिक परीक्षा शुल्क लिए जाने हेतु पुनः पत्र जारी किया गयाअतः उपरोक्त पत्र के अनुक्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के त्रैमासिक परीक्षाके प्रश्न-पत्रो के मुद्रण हेतु प्रति छात्र रू. 100/- छात्रो से प्राप्त कर रू. 80/- प्रति छात्र के मान से एकजाई कर राशि निम्नानुसार बैंकखाते में दिनांक 15.09.2022 तक अनिवार्यतः जमा किया जाकर बैंक जमा पर्ची की पावती (मूल प्रति) के साथ प्रपत्रानुसार जानकारी तैयारकर कार्यालयीन परीक्षा कक्ष में जमा किया जाना सुनिश्चित करें.

एमपी बोर्ड त्रैमासिक पेपर लीक 2022 होंगे या नहीं ?

जैसा कि सभी को पता है प्रत्येक वर्ष एमपी बोर्ड पर मासिक और छमाही परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक किए जाते हैं इसी बात को ध्यान में रखकर इस बार बोर्ड के द्वारा महत्वपूर्ण इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि कहीं से भी प्रश्न पत्र लीक होने का खतरा ना रहे इस वर्ष हो सकता है कि यूट्यूब बस और टेलीग्राम ग्रुप मालिकों को पेपर लीक करने के संदर्भ में कठोर कारावास की सजा सुनाई जा सके इस डर से एमपी बोर्ड का पेपर लीक होने के चांस बहुत कम लग रहे हैं।

एमपी बोर्ड त्रैमासिक पेपर 2022 की तैयारी कैसे करें

इस वर्ष जैसे कि सभी को पता है एमपी बोर्ड त्रैमासिक पेपर 2022 लीक नहीं होने वाले हैं इसलिए आप सभी को पूरा दम लगा कर वार्षिक परीक्षा की तैयारी करनी होगी। कक्षा 9वी और 11वीं के छात्रों के लिए त्रैमासिक परीक्षा रिजल्ट के उद्देश्य से बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है तथा कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र अभी से तैयारी करके ही बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक ला सकते हैं इसलिए इस भ्रम में ना रहे कि आपको बिना परीक्षा की तैयारी के पास किया जाएगा या फिर पेपर लीक होगा.

MP Board Trimasik Exam Fees 2022

Mp Board Quarterly Exam 2022 fees order के अनुसार कक्षा 9वीं 10वीं 11वीं और 12वीं के प्रत्येक छात्र से त्रैमासिक परीक्षा 2022 के लिए Rs. 100/- शुल्क लिया जाएगा।

Exit mobile version