MP Board Result कटनी की कक्षा 12 वीं की जिला स्तरीय मेरिट लिस्ट, देखें कौन रहा अव्वल
MP Board Result कटनी की कक्षा 12 वीं की जिला स्तरीय मेरिट लिस्ट, देखें कौन रहा अव्वल
- mp live update छतरपुर की नैन्सी दुबे एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में प्रदेश में टापर।
- 12वीं बोर्ड गणित में श्योपुर की प्रगति मित्तल, कला समूह में सागर की इशिता दुबे टापर।
- 12वीं वाणिज्य समूह में मुरैना की खुशबू शिवहरे प्रदेश में टापर
कटनी की कक्षा 12 वीं की जिला स्तरीय मेरिट लिस्ट
MP Board Result कटनी की कक्षा 12 वीं की जिला स्तरीय मेरिट लिस्ट, देखें कौन रहा अव्वल
हयूमैनिटी ग्रुप
बाडस्ले हिन्दी माध्यम की शयामा बेगम’
नालंदा स्कूल
आस्था भदौरिया संतोष भदौरिया
संतोष भदौरिया
पूर्वी उम्रलिया एक्सीलेंस
जगदीष उम्रलिया
विज्ञान ग्रुप
प्रिया सिंह शिवेन्द्र सिंह एक्सीलेंस
आर्या चौदहा मर्हषि विद्या पीठ
बद्री प्रसाद चौदहा मर्हषि विद्या पीठ
विक्रम सिंह लोधी जे पी जी मेमोरीयल
किशोरीलरल जे पी जी मेमोरीयल
प्रभांशु किडस केयर
सुशाील तिवारी
हार्दिक जायसवाल पुष्कर पब्लिक
साक्षी निगम सरस्वती स्कूल बरही विजय निगम
कार्मस ग्रुप
तान्या सिंह किडस केयर
सुजीत सिंह
Live Declared: माध्यमिक शिक्षा मंडल (मप्र बोर्ड) की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम दोपहर एक बजे स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने जारी कर दिया। 10वीं और 12वीं का परिणाम एक साथ जारी किया गया। साथ ही इस बार दोनों कक्षाओं की मेरिट सूची भी जारी की गई है। दोनों परीक्षाओं में करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। विद्यार्थी एमपीबीएसई मोबाइल ऐप और www.mpbse.nic.in सहित विभिन्न पोर्टल पर परीक्षा परिणाम जान सकते हैं। विद्यार्थी मोबाइल ऐप पर परिणाम जानने के लिए गूगल प्ले स्टोर से एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें नो योर रिजल्ट का चयन करने के बाद अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक भरकर परीक्षा परिणाम जान सकते हैं।