HOMEMADHYAPRADESH

MP Board Result: 20अप्रैल को रिजल्ट की तैयारी, प्राप्तांक सीधे वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे

MP Board Result: 20अप्रैल को रिजल्ट की तैयारी, प्राप्तांक सीधे वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे

MP Board Result 2022: प्राप्तांक सीधे ही वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे हैं। इससे रिजल्ट तैयार करने में देरी नहीं होगी परिणाम घोषित करने लक्ष्य 20 अप्रैल रखा गया है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की गई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के बाद अब इनकी उत्तर पुस्तिकाएं जांचने का काम तेजी से जारी है। उम्मीद की जा रही है कि अगले दो दिनों में यह काम पूरा हो जाएगा, क्योंकि इस बार छात्रों के प्राप्तांक सीधे ही वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे हैं। इससे रिजल्ट तैयार करने में देरी नहीं होगी परिणाम घोषित करने लक्ष्य 20 अप्रैल रखा गया है।

सिर्फ इंदौर में मालव कन्या स्कूल में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का काम चल रहा है। यहां पर दो चरणों में 313715 उत्तर पुस्तिकाएं आई थी, इनमें से अब तक 266815 उत्तर पुस्तिका है जांची जा चुकी है। अब केवल 46858 उत्तर पुस्तिका ही जांचना बाकी हैं। उम्मीद की जा रही है कि अगले दो-तीन दिनों में इनकी जांच कर ली जाएगी। पहले कहा जा रहा था कि यह काम 20 अप्रैल तक पूरा हो सकेगा, लेकिन अधिकारियों ने तत्काल मूल्यांकन केंद्र में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई और उनकी संख्या भी बढ़ा दी जिसके बाद तेजी से काम हो गया है।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मंडल ने परिणाम घोषित करने का लक्ष्य 20 अप्रैल रखा है।

Related Articles

Back to top button