HOMEMADHYAPRADESH

MP Budget 2022 विजयराघवगढ़ में 50 करोड़ की सड़कों की सौगात, संजय पाठक ने जताया CM वित्तमंत्री, सांसद का आभार

MP Budget 2022 विजयराघवगढ़ में 50 करोड़ की सड़कों की सौगात, संजय पाठक ने जताया CM वित्तमंत्री का आभार

MP Budget 2022 में कटनी जिले को सौगात मिली है जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा में लगभग 50 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण होगा। विधायक संजय पाठक ने विजयराघवगढ़ विधानसभा की कैमोर से विजयराघवगढ़ तक नवीन मार्ग, बगैहा मोड़ से खितौली पहुंच मार्ग जैसे महत्वपूर्ण सड़कों को बजट में हुई स्वीकृति, तथा मप्र का सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी बजट लाने के लिए मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री का आभार जताया है।

मप्र विधानसभा में आज वित्तीय वर्ष 22–23 का बजट प्रस्तुत किया गया जिसमें विधानसभा विजयराघवगढ़ को महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण के साथ ही अन्य कार्यों को बजट में जगह मिली है।

विधायक संजय पाठक ने क्षेत्र को मिली सौगातों के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा एवं क्षेत्रीय सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा जी का का आभार जताया है। विधायक संजय पाठक ने बताया कि आज पेश हुए बजट में विधानसभा की दो महत्वपूर्ण सड़कों को स्वीकृति मिली है इसमें कैमोर के अमरैया पार ,सलैया कोहारी से होते हुए विजयराघवगढ़ तक नवीन मार्ग 8 करोड़ 19 लाख से बनने वाला 9 किलोमीटर मार्ग ,बरही तहसील के बगैहा मोड़ से खितौली तक 42 करोड़ की लागत से बनने वाले 25 किलोमीटर पहुंच मार्ग को स्वीकृति मिल गई है , इन नवीन सडकों के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी कैमोर एवं विजयराघवगढ़ नगर में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी बायपास की तरह इस मार्ग का उपयोग हो सकेगा इसी तरह बगैहा मोड़ से खितौली तक सड़क के पुनः निर्माण से लगभग 15 पंचायतों के क्षेत्रीय निवासियों को लंबा चक्कर लगाने की जगह सीधे आने जाने की सुविधा प्राप्त होगी।श्री पाठक ने कहा कि इस दोनों सकड़ों के निर्माण के लिए मेरे को हमारे क्षेत्रीय सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने संपूर्ण सहयोग किया है। सम्पूर्ण विजयराघवगढ़ विधानसभा के क्षेत्रवासियों की तरफ से धन्यवाद प्रेषित करता हूं । विधायक संजय पाठक ने कहा कि विजयराघवगढ़ क्षेत्र के अब तक हुए विकास का श्रेय जनता के प्यार व विश्वास को दिया उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता द्वारा लगातार दिखाए गए विश्वास से ही मुझे क्षेत्र के विकास के लिए प्रेरणा मिलती है।

Related Articles

Back to top button