MP Budget 2022: 25 मार्च तक प्रस्तावित विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को ही संपन्न हो गया है। इसके संकेत तभी मिल गए थे जब विधानसभा सचिवालय ने एक ही दिन में सभी विभागों की अनुदान मांगों को कार्यसूची में शामिल कर लिया था। विधानसभा में आज वित्त मंत्री ने बजट पर सामान्य चर्चा का उत्तर देने के साथ विनियोग और वित्त विधेयक भी पेश किया। बजट पारित होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी।
इससे पूर्व कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को राज्यपाल अभिभाषण का बहिष्कार करने के मामले में नोटिस जारी किया गया। इस पर कांग्रेस बिफर उठी। नोटिस पर गोविंद सिंह ने विरोध दर्ज कराया, जिस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस पर कोई खेद प्रकट नहीं करेगा। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जीतू पटवारी को जो नोटिस दिया है वो नियमों की परिधि के बाहर जा कर दिया गया है। सदन के बाहर कही गई बात पर सरकार के दबाव में नोटिस दिया गया है। वहीं, संसदीय कार्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नोटिस दिया है उसका जवाब दें और अपनी बात रखें। सज्जन वर्मा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। News updating…