HOMEMADHYAPRADESHराष्ट्रीय
MP Cabinet Decision: शिवराज कैबिनेट की बैठक में 3 महत्वपूर्ण के फैसले
MP Cabinet Decision: खनिज के अवैध परिवहन पर अब 15 गुना लगेगी रायल्टी, चार लाख रुपये तक पर्यावरण क्षति अर्थदंड
MP Cabinet Decision: भोपाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट बैठक हुई । विभिन्न प्रस्तावkों को मंजूरी दी है। इस दौरान सीएम ने स्पष्ट किया, कोरोना संक्रमण कम होने के चलते अब कैबिनेट बैठक एक्चुअल होगी। सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने फैसलों की जानकारी दी।
MP Cabinet Decision शिवराज कैबिनेट के फैसले
- -ओंकारेश्वर में आचार्य शंकर कि 108 फीट ऊंची प्रतिमा संग्रहालय निर्माण को सैद्धांतिक स्वीकृति, खंडवा मे शुरू होगा
- -पुलिस जवानों और परिवार के लिए आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त 50 बेड का पुलिस चिकित्सालय बनाए जाने का फैसला
- -दो नए औद्योगिक पार्क, भोपाल के बगरोद, सीहोर के बडियाखेडी में राशि की वित्तीय व्यवस्था को सहमति, 1950 लोगो को मिलेगा रोजगार
- -निवेश के लिए लोग आ रहे हैं जगह कम पड़ रही है, नए क्षेत्रों को विकसित करें
- -मप्र खनिज, अवैध परिवहन भंडारण नियम 2022 को मिली मंजूरी।
- -माइनिंग के अवैध परिवहन पर सख्ती बढ़ाई, कानून को सख्त किया
- -टैक्टर ट्राली पकड़े जाने पर 15 गुना राशि दंड, कुल रायल्टी का 30 गुना दंड लेने का भी प्रावधान
- -वाहन, मशीन भी राजसात होगी, दंड राशि को पहले से दोगुना किया
- -जुर्माने कि राशि जमा करने पर ही सुपुर्दगी मिलेगी
- -अटल नवीनीकरण के दूसरे चरण को मिली मंजूरी, अब पूरे प्रदेश में नगरपालिका को शामिल करने का फैसला कैबिनेट ने लिया
- -फ्लाईओवर के निर्माण कि स्वीकृति, ग्वालियर के विकास कि द्ष्टि से महत्तपर्वू फैसला,
- ग्वालियर में स्वर्णरेखा नाले के ऊपर बनेगा फ्लाईओवर
- -बांधो के शुद्धिकरण कि लिए 551 करोड़ की मंजूरी
MP Cabinet Decision वर्ष 2022-23 के लिए आबकारी नीति को मंजूरी, शराब की उप दुकान खोलने के प्रस्ताव को CM ने किया खारिज
-सीएम शिवराज ने सभी मंत्रियों से कहा…
12 तारीख को फसल बीमा योजना का कार्यक्रम संपूर्ण प्रदेश में मनाया जाएगा
अपने अपने गांव में मंत्री गौरव दिवस के रूप में मनाने का प्रयास करें
-अगली कैबिनेट बैठक से पहले अपनी राय और गांव की तारीख तय करके रखें