HOMEMADHYAPRADESH

MP Chhindwara: शिक्षिका की क्रूरता, छात्रों को बेरहमी से पीटा, एक का सिर फूटा, दूसरे का हाथ टूटा

MP Chhindwara: शिक्षिका ने छात्रों को बेरहमी से पीटा, एक का सिर फूटा, दूसरे का हाथ टूटा

Chhindwara  जिले के सौंसर विकासखंड के सावंगा एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक शिक्षिका द्वारा शिक्षक दिवस के दिन दो छात्रों की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। इसमें पिटाई से एक छात्र का सिर फूट गया और दूसरे का हाथ फ्रेक्चर हो गया। शिकायत मिलने पर शिक्षा विभाग इस मामले की जांच करा रहा है।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों को छात्रों के स्वजन और ग्रामीणों ने शिकायत की है कि शिक्षक दिवस के दिन कक्षा 9वीं के छात्र अविनाश मिरचे और 11वीं कक्षा के छात्र लुकेश बिस्के दूसरी कक्षा में पेन देने गए थे। यह बात प्रधानपाठिका वंदना सोनारे को नागवार गुजरी और उन्होंने दोनों छात्रों की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगढ़े ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। लेकिन इस घटना के बाद से छात्रों के स्वजन आक्रोशित हैं और शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग लगतार कर रहे हैं। दोनों घायल बालकों का इलाज जारी है, तो वहीं प्रधान पाठिका के व्यवहार से पालकों में आक्रोश का माहौल है। प्रधान पाठिका भी घटना के बाद से स्कूल नहीं आई हैं।

Related Articles

Back to top button