कटनी। विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुआं के शासकीय हाई स्कूल परिसर में बने तीन मतदान केंद्रों का कलेक्टर अवि प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने निरीक्षण किया।
यहां तीनों मतदान केंद्रों में महिला एवं पुरुष मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें लगी थी। मतदान कार्य व्यवस्थित ढंग से संचालित हो रहा था। स्कूल परिसर के मतदान केंद्र क्रमांक 245 में पहली बार मतदान करने का मौका पाकर खुशी से प्रफुल्लित 18 वर्षीय वर्षा सिंह और 19 वर्षीय रुबी सिंह ने पहली बार मतदान किया।
वर्षा सिंह ग्वालियर में फार्मेसी की पढ़ाई कर रही है, जो मतदान करने के लिए छुट्टी लेकर अपने गृह ग्राम कुआं आई हुई है। वही बरही कॉलेज की सेकेंड ईयर की छात्रा रुबी सिंह ने भी पहली बार मतदान कर रोमांचित दिखीं। मतदान करने के बाद रोमांच से अभिभूत वर्षा और रूबी ने मतदान के बाद कलेक्टर श्री प्रसाद के साथ फोटो खिंचवाया। कलेक्टर श्री प्रसाद ने दोनो बालिकाओं से अनौपचारिक संवाद में उनकी पढ़ाई -लिखाई के संबंध में चर्चा की।