MP EOW Raid मध्यप्रदेश में दो जिलों में रिश्वत लेते दो अधिकारी गिरफ्तार किए गए। नरसिंहपुर जिला शिक्षा केंद्र में पदस्थ BRC हरिओम पाठक को EOW की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। दावा किया गया है कि एक प्राइवेट स्कूल की मान्यता के मामले में ₹15000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता हुसैन पठान, अटल अंजुमन स्कूल का संचालन करते हैं। उन्होंने नवीन मान्यता के लिए आवेदन किया था। मान्यता की सिफारिश के एवज में नरसिंहपुर के बीआरसी हरिओम पाठक ने हुसैन से 25 हजार की रिश्वत मांगी थी। आवेदक हुसैन ने शिकायत की थी कि बीआरसी ने 15 फरवरी को दस हजार रुपए ले लिए थे। शेष राशि 15 हजार रुपए देने से पहले ईओडब्ल्यू को सूचना दी।
रजिस्ट्री ऑफिस में खुलेआम रिश्वतखोरी
वहीं रीवा के रजिस्ट्री ऑफिस में खुलेआम रिश्वतखोरी चल रही थी। लोकायुक्त पुलिस ने रजिस्ट्रार के स्टेनो को ₹12000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस ने दावा किया है कि प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के लिए स्लॉट बुकिंग के दौरान फंस गए 1.20 लाख रुपए वापस करने के बदले रिश्वत मांगी गई थी। जबकि ऐसा सरकारी सिस्टम की गड़बड़ी से हुआ है और रजिस्टार ऑफिस को उपभोक्ता से माफी मांगनी चाहिए थी। लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर 12.30 बजे धीरेन्द्र सिंह तोमर स्टेनो रजिस्ट्री कार्यालय रीवा को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। उसके खिलाफ शिकायतकर्ता दीपक पाण्डेय पिता कृपा शंकर पांडे 35 वर्ष निवासी गुलाब नगर रीवा ने कुछ दिन पहले रीवा लोकायुक्त एसपी कार्यालय पहुंचकर आवेदन दिया था।