MP Girls scholarship मध्यप्रदेश में कल सीएम शिवराज सिंह ने प्रदेश को लेकर कई बड़े ऐलान किए। भोपाल में लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि कक्षा 12 वीं पास कर कॉलेज में प्रवेश लेने वाली लाड़ली लक्ष्मियों को MP Girls scholarship के तहत 25000 रूपए दो किस्तों में अलग से दिए जाएंगे।डमिशन लेने पर 12500 और पढ़ाई करने पर दूसरी किश्त मिलेगी।
MP Girls scholarship
सीएम शिवराज ने कहा कि डॉक्टर बनने में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में 7-8 लाख रूपए फीस लगती है। मेडिकल, IIT-IIM या किसी भी संस्थान में प्रवेश लेने पर लाड़ली लक्ष्मी की पूरी फीस राज्य सरकार भरेगी। हर साल 2 मई से 12 मई तक लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जाएगा। लाड़ली ई-संवाद एप बनाया है, जिससे जरूरत पड़ने पर बेटियाँ मुझसे सीधे संवाद कर सकें। जिस पंचायत में लाड़लियों का सम्मान होगा, जहाँ एक भी बाल विवाह नहीं होगा, शाला में लाड़लियों का शत्-प्रतिशत प्रवेश होगा, कोई लाड़ली कुपोषित नहीं होगी और कोई भी बालिका अपराध घटित नहीं होगा, ऐसी ग्राम पंचायतों को लाड़ली लक्ष्मी पंचायत घोषित किया जाएगा।