MP Ladli Bahana Yojana पहले दिन 42 हजार से अधिक फार्म जमा, ekyc को लेकर सरकार ने दी अहम जानकारी
MP Ladli Bahana Yojana पहले दिन 42 हजार से अधिक फार्म जमा, ekyc को लेकर सरकार ने दी अहम जानकारी
MP Ladli Bahana Yojana में आज सबसे ज्यादा देश की सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में फॉर्म जमा हुए है. यहां कुल 10 हजार 453 फॉर्म भरे गए. वहीं मंदसौर जिले में 3037 फॉर्म जमा किए गए. राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां 411 महिलाओं ने आवेदन जमा किया, वहीं भोपाल संभाग से 5188 आवेदन आए.
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध शिवराज सरकार।
🔘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए पात्रता और फॉर्म भरने से संबंधित दस्तावेज रखें तैयार।#ShivrajKiLadliBehna#LadliBehnaYojanaMP pic.twitter.com/h8kYelHDNj
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 19, 2023
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) की महत्वपूर्ण योजना MP Ladli Bahana Yojana का शनिवार से आगाज हो गया. पूरे मध्यप्रदेश में सुबह 9 बजे से फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. पहले ही दिन महिलाओं का भारी रुझान देखने को मिला. पूरे मध्यप्रदेश में पहले ही दिन 42,966 हजार ऑनलाइन आवेदन जमा हो गए.
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल होगी
1 मई को आवेदन की अंतिम सूची जारी की जाएगी
15 मई तक अपत्तियां प्राप्त की जाएगी
30 मई तक अपत्तियों का निराकरण कर दिया जाएगा
अंतिम सूची 31 मई को होगी जारी
10 जून को हितग्राहियों के खाते में रुपये आ जाएंगे
E-KYC के लिए पैसे मांगे तो होगी FIR
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चेतावनी देते हुए कहा कि ई-केवाईसी करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से पैसे दिए जा रहे हैं. यदि कोई भी व्यक्ति ई-केवाईसी करने के लिए पैसे मांगता है तो उसके खिलाफ एफआईआर की जाएगी. ई-केवाईसी के केंद्रों पर लिखा गया है कि इसके लिए पैसे देने की जरूरत नहीं है. ये सुविधा निशुल्क होगी. वहीं आज कई जगहों पर पैसे लेने के मामले सामने आए हैं, जिसपर कार्रवाई की जा रही है.