MP Lockdown Update मध्यप्रदेश के 19 जिलों में स्थिति नियंत्रित, 24 मई के बाद मिल सकती है लॉक डाउन में राहत
MP Lockdown Update मध्यप्रदेश के 19 जिलों में स्थिति नियंत्रित, 24 मई के बाद मिल सकती है लॉक डाउन में राहत
Madhya Pradesh Lockdown Update: देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. कोरोना से बचाव के लिए ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) जैसी पाबंदियां लागू हैं. लॉकडाउन की वजह से कोरोना के मामलों में कमी आई है, लेकिन स्थिति फिर से भयावह न हो इसलिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया।
मध्यप्रदेश के आधे से अधिक जिलों में लॉक डाउन 24 मई को समाप्त होने वाला है, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लॉक डाउन पूरी तरह से हटाने से इनकार कर दिया है पर साथ मे उन्होंने यह भी कहा कि जहां पाजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम होगा वहां छूट दी जा सकती है। इस लिहाज से मध्यप्रदेश के 19 जिले ऐसे हैं जहां पाजिटिविटी रेट निरन्तर नीचे जा रहा है उम्मीद है कि 24 मई तक इन जिलों में पाजिटिविटी रेट 5 या उससे कम हो रहा है। अब यहां क्राइसेस मैनजमेंट लॉक डाउन में छूट का एलान कर सकती है।
आपको बता दें कि 24 मई को लॉकडाउन (MP Lockdown Extension News) खत्म हो रहा है, जिसे बढ़ाए जाने की उम्मीद थी लेकिन सीएम ने दो टूक कहा दिया था कि मई में लॉक डाउन में छूट को भूल जाओ। विशेष तौर पर विवाह आयोजन
अब उम्मीद की जा रही है कि लॉकडाउन को 24 मई मई के बाद आंशिक राहत दी जा सकती है। यह भी बता दें कि राजधानी भोपाल में इंदौर जबलपुर में 30 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया भी जा चुका है.