MP Lokayukta Trap मध्यप्रदेश में आज लोकायुक्त ने दो सरकारी नुमाईंदों को रिश्वत लेते दबोचा पहला ट्रेप पन्ना में किया गया जहां एक PWD सब इंजीनियर 7 लाख रुपये ले रहा था वहीं दूसरी कार्रवाई तहसीलदार कार्यालय मैहर में हुई जहां तहसीलदार के रीडर ने 15 हजार रुपये एक दुकानदार से मांगे जब वह पैसा देने गया तो किसी बात पर रीडर को लोकायुक्त की भनक लगी और वह 15 सौ रुपए लेकर कार्यालय की दीवार फांद कर फरार हो गया।
पहली कार्रवाई सागर लोकायुक्त ने की जिसमे भरत मिलन पांडे, नामक एक कांट्रेक्टर वार्ड नं 15 माधवगंज अजयगढ़,तह अजयगढ़, जिला पन्ना से मनोज रिछारिया, उप यंत्री, लोक निर्माण विभाग 7 लाख रुपये की भारी भरकम रिश्वत लेते पकड़ा गया। लोकायुक्त ने कार्यालय कार्यपालन यंत्री लो.नि. विभाग पन्ना में सब इंजीनियर को 7,00,000/- (सात लाख ) रूपये के साथ पकड़ा। आवेदक के रोड़ निर्माण का मुल्यांकन व बकाया बिलों के भुगतान के एवज में 7,00,000/- (सात लाख ) रुपये की की राशि की मांग की गई थी। कार्रवाई में इस उपुअ राजेश खेड़े , निरीक्षक के पी एस बेन एवं विपुस्था स्टाफ शमिल था।
दूसरी कार्रवाई तहसील कार्यालय मैहर जिला सतना में हुई यहां नारायण सोनी निवासी सोनवारी तहसील मैहर जिला सतना नामक एक दुकानदार से आरोपी विनोद कुमार गुप्ता रीडर तहसीलदार मैहर ने 15 हजार रुपए की मांग की थी यह रिश्वत प्लाट के नामांतरण के एवज में मांगी गई थी। शिकायतकर्ता के हाव भाव से आरोपी विनोद कुमार सोनी को शंका होने पर वह शिकायतकर्ता से 15 सो रिश्वत रुपए लेकर तहसील कार्यालय के अंदर से दीवार फांद कर फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। इस दौरान ट्रेपकर्ता अधिकारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार प्रधान आरक्षक मुकेश मिश्रा ,सुरेश कुमार,पवन पान्डे आरक्षक धर्मेंद्र जायसवाल सुजीत कुमार लवलेश पांडे शिवेंद्र मिश्रा सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल थी।