MP Lokayukta Trap खंडवा में PWD इंजीनियर पीयूष अग्रवाल 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
Lokayukta Trap खंडवा में PWD इंजीनियर पीयूष अग्रवाल 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
Lokayukta Trap इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को खंडवा में लोक निर्माण विभाग के डिविजनल प्रोजेक्ट अधिकारी पीयूष अग्रवाल को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। ठेकेदार का 10 लाख रुपये का बिल पास करने के लिए यह रिश्वत मांगी गई थी।
इंदौर लोकयुक्त पुलिस ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग (पीआइयू) में दबिश दी। लोकायुक्त निरीक्षक विजय चौधरी ने बताया कि ठेकेदार नितिन मिश्रा द्वारा 3 अगस्त को लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की गई थी। उन्होंने बताया था कि करीब 10 लाख रुपये के बिल बकाया है।
एक बिल पास करने के एवज में उनसे प्रोजेक्ट अधिकारी पीयूष अग्रवाल ने 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी है। शिकायत के बाद 4 जुलाई को पीयूष अग्रवाल से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग की गई। इसके बाद शुक्रवार को खंडवा स्थित कार्यालय में नितिन 50 हजार रुपये लेकर पीयूष अग्रवाल को देने पहुंचे। नितिन से रुपये लेकर पीयूष ने अपनी पेंट की जेब मे रखे थे। रुपये रखते ही पीयूष को पकड़ लिया गया। उससे रिश्वत के 50 हजार रुपये जब्त किए गए हैं।