MP Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana काशी विश्वनाथ के लिए मंगलवार को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 900 श्रद्धालुओं को लेकर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन ट्रेन रवाना होगी।
Live
कोरोना महामारी के बाद राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से काशी विश्वनाथ की यात्रा के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन विशेष ट्रेन आज रवाना होगी। इस ट्रेन को दोपहर 1:30 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाया गया है। तीर्थ यात्रियों के लिए प्लेटफार्म पर लाल कालीन बिछाया गया है। स्टेशन पर तीर्थयात्रियों का जत्था पहुंच चुका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी तीर्थ यात्रियों का स्वागत करने के लिए पहुंच चुके हैं। यहां तीर्थ यात्रियों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि आज नेताओं का नहीं यात्रियों का स्वागत होगा। हम तो आपके चेहरे की रोनक देखकर धन्य हो गए। कार्यक्रम के मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ऊषा ठाकुर, तुलसीराम सिलावट, बिसाहूलाल सिंह, भूपेन्द्र सिंह, यशोधरा राजे सिंधिया, जगदीश देवड़ा, बृजेंद्र प्रताप सिंह, प्रभुराम चौधरी, रामेश्वर शर्मा, विजय शाह, रामपाल सिंह, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, कृष्णा गौर, हितानंद शर्मा आदि मौजूद हैं।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj द्वारा रानी कमलापति स्टेशन, भोपाल से 'मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना' का पुनः प्रारंभ https://t.co/ejyreaah14
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) April 19, 2022
update
यह ट्रेन दोपहर डेढ़ बजे के आसपास रवाना होगी। इसके लिए श्रद्धालुओं का रानी कमलापति स्टेशन पहुंचने का सिलसिला शुरू होे गए। दो साल बाद पुन: शुरू हो रही सीएम तीर्थदर्शन योजना कोे लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कुछ देर बाद रानी कमलापति स्टेशन पहुंचनेे वाले हैं। श्रद्धालुओं का सम्मान कार्यक्रम शुरू होगा। श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी, चाय, नाश्ता, भोजन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। कोरोना महामारी के बाद यह पहली मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन ट्रेन होगी, जो धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए रवाना होगी। इसके लिए भोपाल रेल मंडल की तरफ से विशेष ट्रेन उपलब्ध कराई गई है।