MP new guidelines सरकारी दफ्तर में 5 Day’s Week का आदेश 30 जून तक लागू रहेगा
mp new guidelines सरकारी दफ्तर में 5 Day's Week का आदेश 30 जून तक लागू रहेगा
MP new guidelines एमपी में कोरोना के कारण सरकारी दफ्तर में 5 Day’s Week का आदेश 30 जून तक लागू रहेगा।
सामान्य प्रशासन विभाग ने कोरोना गाइडलाइन का आदेश जारी किया है। जिसके चलते 22 अक्टूबर 2022 को कोरोना महामारी को देखते हुए यह आदेश जारी किया था कि प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालय हफ्ते में 5 दिन ही संचालित होंगे। यह आदेश 31 मार्च 2022 तक लागू था जो अब 30 जून तक बढ़ा दिया गया है।
यानि रविवार की तरह ही सप्ताह के हर शनिवार को सरकारी कार्यालय (Government Office) बंद रहेंगे। अर्थात अब 30 जून 2022 तक मध्य प्रदेश के शासकीय कार्यालयों में सोमवार से शुक्रवार ही कार्य होगा।
नए आदेश के तहत अब 30 जून 2022 तक सोमवार से शुक्रवार तक उक्त आदेश प्रभावशाली रहेगा। जिसके चलते सभी कार्यालय केवल पांच दिन ही संचालित होंगे। कोविड को देखते हुए ही शासन ने यह निर्णय लिया था। हालांकि इस बारे में केंद्र सरकार ने 31 मार्च तक सभी पाबंदी हटाने की घोषणा की है।