MP NHM CHO Recruitment 2021 2850 पदों पर निकली है भर्ती, ऐसे करें एप्लाई

MP NHM CHO Recruitment 2021 2850 पदों पर निकली है भर्ती, ऐसे करें एप्लाई

भोपाल । मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (MP NHM CHO Recruitment 2021) के अंतर्गत कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 2850 पदों पर भर्ती निकाली है। इन रिक्तियों के लिए Bsc नर्सिंग/पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग)/GNM/BMAS पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। मध्यप्रदेश सरकार के अनुसार यह नियुक्ति छह माह के सर्टिफिकेट कोर्स कार्यक्रम के लिए होगी।

इस भर्ती में जून 2021 से अक्टूबर 2021 के बीच चयन किया जाएगा।सीएचओ पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 25000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। इस भर्ती के तहत 6 माही की संविदा नियुक्ति (Contract Appointment) होगी।  चयन परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिये एनएचएम की ऑफ‍िशियल वेबसाइट- http://www.nhmmp.gov.in/ या https://www.sams.co.in/ पर देख सकते है। चयन पूरी तरह से ऑनलाइन (nhm mp online) लिखित परीक्षा के आधार पर आधारित होगा।

एनएचएम एमपी सीएचओ भर्ती 2021 (MP NHM CHO Recruitment 2021) के लिए आवेदन 15 मई 2021 से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2021 है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी sams.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती आयुष्मान भारत के तहत है जिसका उद्देश्य उप स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत बनाना है। इस भर्ती के लिए बीमारियों का प्रबंधन और स्थानीय स्तर पर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।

एनएचएम भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां –

Exit mobile version