MP Night curfew Update: कोरोना संक्रमण दर एक प्रतिशत से भी कम होने पर राज्य सरकार ने रात का कर्फ्यू मंगलवार से समाप्त कर दिया है। कोरोना की रोकथाम को लेकर बुलाई गई समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने और तीसरी लहर की आशंका के चलते सरकार ने 23 दिसंबर 2021 को रात का कर्फ्यू लागू किया था। मुख्यमंत्री ने सावधानी और सजगता के साथ होली एवं रंगपंचमी के त्योहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना अनुकूल व्यवहार करें। मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी के नियम का पूरी तरह से पालन करें।
https://www.kooapp.com/profile/CMMadhyaPradesh
सोमवार को 521 संक्रमित मिले हैं। यह पिछले दो महीने में सबसे कम संख्या है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की परिस्थितियां पूरी तरह नियंत्रण में हैं। इसलिए नाइट कर्फ्यू मंगलवार से समाप्त कर दिया है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड केयर सेंटर बंद किए जाएं। अस्पतालों में कोरोना उपचार की पर्याप्त व्यवस्था है। अस्पताल में कम से कम एक वार्ड कोरोना के मरीजों के लिए रिक्त रखा जाए। वेंटीलेटर के रखरखाव की बेहतर व्यवस्था रखें ताकि जरुरत पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सके। कंसन्ट्रेटर और आक्सीजन लाइन का मेंटेनेंस करते रहें।