MP Nikay Chunav Result 2022 : यहां देखिये भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर के सबसे तेज नतीजे

MP Nikay Chunav 2022 का रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है. EVM में बंद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आ हो जाएगा. प्रदेश के चार बड़ी शहर जिनमें राजधानी भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर के नजीतों पर सबकी नजर है. फिलहान इन चोरो सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.

MP Nikay Chunav 2022 का रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है. EVM  में बंद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आ हो जाएगा. प्रदेश के चार बड़ी शहर जिनमें राजधानी भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर के नजीतों पर सबकी नजर है. फिलहान इन चोरो सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. अब इन शहरों को नया महापौर मिलने वाला है. शहरीय सरकार की कमान किसे हाथों में जाता है. इसपर रहेगी हमारी सटीक नजर. यहां हम आपको देंगे पलपल की अपडेट

17 July 2022
10:54 AM

जबलपुर में कांग्रेस बढ़त बनाती जा रही है.
कांग्रेस – 19561
बीजेपी – 15709
जबलपुर में कांग्रेस को जगत बहादुर अन्नू बीजेपी के जितेंद्र जामदार से आगे चल रहे हैं.

10:48 AM

इंदौर में बीजेपी की शानदार बढ़त, बीजेपी के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव 8687 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के संजय शुक्ला पीछे हैं.

10:45 AM

इंदौर नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 महापौर में भाजपा प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव आगे. विधानसभा 1, 2, 4, राऊ में भार्गव आगे – विस 3 और 5 में कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला आगे. 85 में से 40 वार्डों में भाजपा आगे – 18 वार्डों में कांग्रेस आगे.

भोपाल – विधानसभा वार

  • गोविंदपुरा और हुजूर विधानसभा में बीजेपी आगे
  • उत्तर और मध्य विधानसभा  कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी विभा पटेल आगे
  • हुजूर और गोविंदपुरा में बीजेपी की मालती राय आगे
  • नरेला विधानसभा में दोनों के बीच टक्कर का मुकाबला
  • नरेला में मालती राय 700 वोटों से आगे
  • नरेला में 10 हजार की वोटों की गिनती पूरी
10:45 AM

इंदौर नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 महापौर में भाजपा प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव आगे. विधानसभा 1, 2, 4, राऊ में भार्गव आगे – विस 3 और 5 में कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला आगे. 85 में से 40 वार्डों में भाजपा आगे – 18 वार्डों में कांग्रेस आगे.

10:33 AM

ग्वालियर डाक मत पत्रों में बीजेपी आगे, 1492 मत पत्रों की हो रही है गिनती, ग्वालियर से बीजेपी महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा पहले रुझान में आगे हैं. जबकि कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी शोभा सिकरवार पीछे हैं.
जबलपुर में कांग्रेस के जगत बहादुर बीजेपी के डॉ. जितेंद्र जामदार से आगे हैं.
इंदौर में बीजेपी के पुष्यमित्र भार्गव कांग्रेस के संजय शुक्ला से आगे हैं.
भोपाल में कांग्रेस की विभा पटेल बीजेपी की मालती राय से आगे हैं.

10:30 AM

भोपाल में कांग्रेस कुल 17 वार्डो में आगे..
बीजेपी कुल 14 वार्डो में आगे
भोपाल में कुल 85 वार्ड हैं सभी में गिनती शुरू हो चुकी है.
भोपाल में कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी विभा पटेल भी मतपत्रों की गिनती में आगे हैं. बीजेपी की मालती राय पीछे हैं.

10:24 AM

भोपाल में कांग्रेस की अच्छी शुरुआत 

डाक मतपत्र की गिनती में कांग्रेस महापौर उम्मीदवार विभा पटेल आगे, बीजेपी की मालती राय पीछे.

10:05 AM

भोपाल में ईवीएम मशीन से काउंटिंग शुरू 
पार्षदों के रुझान आना शुरू
वार्ड क्रमांक 2 में कांग्रेस आगे,बीजेपी को मिले 30 वोट कांग्रेस को मिले 506 वोट
वार्ड नंबर 3 में कांग्रेस 62 वोटों से आगे
वार्ड नंबर 5 कांग्रेस 100 वोटों से आगे

10:00 AM

इंदौर में डाक मतपत्रों में बीजेपी पुष्यमित्र भार्गव 137 वोटों से कांग्रेस के संजय शुक्ला से आगे आगे

09:59 AM

महापौर पद के लिए 5800 मतपत्रों को छांटने का काम शुरू

ग्वालियर में भी मतपत्रों की गिनती में बीजेपी आगे है

इंदौर में भी मतपत्रों की गिनती शुरू हो गई है.

जबलपुर में भी मतपत्रों ीक गिनती चल रही है

09:42 AM
ग्वालियर: डाक मतपत्रों की गिनती में बीजेपी आगे, यहां बीजेपी की सुमन शर्मा का मुकाबला कांग्रेस की शोभा सिकरवार से हैं.
09:13 AM
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में महापौर के सभी प्रत्याशी मतगणना स्थल पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा पार्षद पद के सभी प्रत्याशी भी मतगणना स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए हैं. बताया जा रहा है कि 10 बजे तक पहला रुझान आएगा. 11 राउंड की मतगणना होगी.
08:21 AM
  • भोपाल नगर निगम में बीजेपी की मालती राय और कांग्रेस की विभा पटेल के बीच मुकाबला है. विभा पटेल पहले भी शहर की महापौर रह चुकी हैं, जबकि मालती राय तीन बार पार्षद रह चुकी हैं.
  • इंदौर नगर निगम में बीजेपी के पुष्यमित्र भार्गव का मुकाबला कांग्रेस के संजय शुक्ला से हैं. संजय शुक्ला इंदौर नंबर एक विधानसभा सीट से विधायक भी हैं, जबकि पुष्यमित्र भार्गव पहली बार कोई चुनाव लड़ रहे हैं.
  • ग्वालियर में बीजेपी की सुमन शर्मा का मुकाबला कांग्रेस की शोभा सिकरवार से हैं. यहां भी कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है
  • जबलपुर में बीजेपी के डॉ जितेंद्र जामदार का मुकाबला कांग्रेस के जगत बहादुर अन्नू से हैं.
Exit mobile version