HOME

MP Nikay Chunav Result 2022 : यहां देखिये उज्जैन, सागर, सतना, छिंदवाड़ा के सबसे तेज नतीजे

MP Nikay Chunav Result 2022 : एमपी निकाय चुनाव रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है. EVM में बंद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आ हो जाएगा. इनके नतीजों पर सबकी नजर है. अब इन शहरों को नया महापौर मिलने वाला है. शहरीय सरकार की कमान किसे हाथों में जाता है. इसपर रहेगी हमारी सटीक नजर.

MP Nikay Chunav 2022 का रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है. EVM  में बंद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आ हो जाएगा. इनके नतीजों पर सबकी नजर है. अब इन शहरों को नया महापौर मिलने वाला है. शहरीय सरकार की कमान किसे हाथों में जाता है. इसपर रहेगी हमारी सटीक नजर. यहां हम आपको देंगे उज्जैन, सागर, सतना, छिंदवाड़ा के रिजल्ट की पलपल की अपडेट

17 July 2022
10:48Am
उज्जैन में कांग्रेस के महेश परमार 5000 से आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी को झटका लगता नदर आ रहा है.
09:08 AM

उज्जैन, सागर, सतना, छिंदवाड़ा में भी मतगणना शुरू हो गई है, सबसे पहले मतपत्रों की गिनती जा रही है. उसके बाद सभी जगहों पर ईवीएम मशीनों की गिनती शुरू होगी. इन सभी नगर निगमों में इस बार कांटे का मुकाबला देखा जा रहा है.

08:24 AM

  • उज्जैन नगर निगम में बीजेपी के मुकेश टटवाल का मुकाबला कांग्रेस के महेश परमार से हैं, महेश परमार तराना से विधायक भी है.
  • सागर नगर निगम में बीजेपी की संगीता सुशील तिवारी का मुकाबला कांग्रेस की निधि सुनील जैन से हुआ है.
  • छिंदवाड़ा में बीजेपी के अनंत धुर्वे का मुकाबला कांग्रेस के विक्रम अहाके से हैं.
  • वहीं सतना नगर निगम में बीजेपी के योगेश ताम्रकार का मुकाबला कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा से है, कुशवाहा सतना से विधायक भी हैं.

Related Articles

Back to top button