MP Nikaya Chunav परिणाम के आधार पर कांग्रेस विधायक और दावेदारों का रिपोर्ट कार्ड तैयार होगा

MP Nikaya Chunav परिणाम के आधार पर कांग्रेस विधायक और दावेदारों का रिपोर्ट कार्ड तैयार होगा

MP Nikaya Chunav नगरीय निकाय चुनाव 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफायनल है। इसके परिणाम के आधार पर विधायक और विधानसभा चुनाव लड़ने के दावेदारों का रिपोर्ट कार्ड तैयार होगा, इसलिए कोई कसर नहीं छोड़ें। जिन विधायक या पदाधिकारियों ने टिकट दिलाया है वे प्रत्याशी को जिताने के लिए एकजुटता के साथ चुनावी मोर्चा संभालें। इंटरनेट मीडिया के इस दौर में कोई भी बात छुप नहीं सकती है। कई जगह से शिकायतें आ रही हैं। यदि कोई भितरघात कर रहा है तो उसकी रिपोर्ट भी दें। यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने रविवार को जिला और संभाग प्रभारियों की बैठक में कही।

बैठक के बाद पूर्व मंत्री और भोपाल के प्रभारी तरुण भनोत ने कहा कि बैठक में यह निर्देश दिए गए हैं कि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के अलावा जिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने नामांकन पत्र जमा कर दिए हैं, उनके वापस कराए जाएं। इसके लिए सभी से संपर्क किया जाए। यदि कोई रूठा है तो हम उसे घर जाकर मनाएंगे। सभी नेताओं को समन्वय बनाने की जिम्मेदारी दी गई है।

Exit mobile version