MP Panchayat Chunav मध्यप्रदेश में भले ही पंचायत चुनाव टल गई लेकिन इसकी तैयारियां जारी हैं शासकीय स्तर पर इन्ही तैयारी के सम्बंध में आज एक आवश्यक बैठक हुई।
त्रिस्तरीय पंचायतों का परिसीमन- सामान्य निर्वाचन 2022 की प्राप्त संशोधित समय सारिणी के अनुसार परिसीमन कार्यवाही प्रक्रिया के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भोपाल के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार समय सीमा में आपत्ति, दावे, सुझाव लिए जाकर निर्धारित तिथि पर निराकरण किया जाना हैं।
इस आशय के निर्देश CEO जिला पंचायत जगदीशचन्द्र गोमे के निर्देशों के अनुक्रम में प्रभारी अधिकारी परिसीमन व सामान्य निर्वाचन उदयराज सिंह द्वारा खण्ड पंचायत अधिकारियों को परिसीमन कार्य हेतु आयोजित बैठक में दिए गए।
जिला पंचायत में आयोजित बैठक में शासन से प्राप्त निर्देशो का वाचन किया जाकर निर्धारित दिनाको में निर्धारित प्रारूप में जानकारी सम्बन्धित विहित प्राधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) व CEO जनपद से समन्वय स्थापित कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिया गए। बैठक में जिला पंचायत से योगेन्द्र कुमार असाटी, नरेंद्र रूपेरिया पी0सी0ओ0 और समस्त जनपदों के प्रभारी खण्ड पंचायत अधिकारियों की उपस्थिति भी रही।