MP Police Bharti मध्यप्रदेश में पुलिस भर्ती को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. जिसके मुताबिक अब पुलिस भर्ती में 33% आरक्षण महिलाओं को मिलेगा.
गौरतलब है कि 2022 में पुलिस के 6 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई थी. लेकिन इस भर्ती में महिलाओं को आरक्षण का लाभ नहीं दिया गया था. जिसके बाद 60 महिला अभ्यार्थियों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि 33% आरक्षण महिलाओं को मिले तब जॉइनिंग लेटर दें.
याचिकाकर्ताओं की तरफ से पक्ष एडवोकेट दिनेश सिंह चौहान ने रखा था. कोर्ट ने निर्देश दिए कि 33 फीसदी महिलाओं को भर्ती में आरक्षण मिले तब जॉइनिंग लेटर जारी किया जाए. बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में सिर्फ अब जॉइनिंग लेटर आना बाकी है.