MP Police Recruitment 2022 इंदौर में पुलिस में भर्ती होने का सपना रखने वाले विद्यार्थियों को भीषण गर्मी में दौड़ लगानी होगी। 8 मई से आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी फिजिकल टेस्ट में हिस्सा लेंगे। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के ग्राउंड पर टेस्ट होगा। इसे लेकर इन दिनों तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कुल पांच हजार विद्यार्थी टेस्ट में शामिल होंगे। इसमें लड़के-लड़कियां दोनों शामिल हैं।
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पीटीसी) के ग्राउंड पर आठ मई से आरक्षक भर्ती परीक्षा के तहत लिखित परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों का फिजिकल टेस्ट होगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है। अधिकारी और विद्यार्थियों के बैठने के लिए टेंट लगाए जा रहे हैं। कुल पांच हजार विद्यार्थी टेस्ट में शामिल होंगे। इसमें लड़के और लड़कियां दोनों है। भीषण गर्मी में विद्यार्थी ग्राउंड पर दौड़ लगाएंगे और अपना सपना पूरा करेंगे। दौड़ के अलावा शारीरिक क्षमता के अंतर्गत लंबी कूद और गोला फेंक में भी विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। यह सभी गतिविधियां पीटीसी के ग्राउंड पर ही होगी।