MP Promotion Update: मेरिट-कम-सीनियरिटी के आधार पर सरकार जल्द प्रमोशन के लिए पूरे एक्शन में, लगेगी केबिनेट की मुहर

MP Promotion Rules जल्द ही प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा, सरकार जल्द प्रमोशन के लिए पूरे एक्शन में

MP Promotion Update विभागीय प्रमोशन की रास्ता देख रहे कर्मचारियों को जल्द अच्छी खबर मिलेगी। सरकार के लिए यह इसलिए भी जरूरी हो गया क्योंकि करीब 70 हजार अधिकारी कर्मचारियों का रिटायरमेंट भी है। यही नहीं सरकार अगले साल चुनाव को ध्यान में रखकर भी जल्द फैसला चाहती है।

मेरिट-कम-सीनियरिटी के आधार पर

6 साल से प्रमोशन पाने के लिए बेताब राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है कि अब प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के नए प्रमोशन रूल्स 2022 को कानून विभाग ने हरी झंडी दे दी है। जल्द ही इसका प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा। इससे प्रदेश के तकरीबन साढ़े 3 लाख अधिकारी-कर्मचारियों को सीधा फायदा होगा। प्रस्ताव के अनुसार अब अधिकारी-कर्मचारियों का प्रमोशन मेरिट-कम-सीनियरिटी के आधार पर होगा।

सुप्रीम कोर्ट के तमाम आदेशों का हवाला

कानून विभाग ने जीएडी के प्रस्ताव पर कड़ी आपत्ति लगाकर लाखों अधिकारी-कर्मचारियों के प्रमोशन के सपने पर पानी फेर दिया था। कानून विभाग ने सुप्रीम कोर्ट के तमाम आदेशों का हवाला देते हुए जीएडी के प्रस्ताव पर सवालिया निशान लगाए थे। इसके बाद जीएडी ने कानून विभाग की आपत्तियों का निराकरण कर नए सिरे से प्रस्ताव बनाकर दोबारा विभाग को भेजा था, जिसे मंजूरी दे दी गई। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि ​दीपावली से पहले नए पदोन्नति नियम लागू हो सकते हैं।

नए नियमों में कुछ बदलाव

आपत्ति के बाद जीएडी ने प्रस्तावित नए नियमों में कुछ बदलाव किए। इसमें प्रमुख बदलाव प्रमोशन में बैकलॉग खत्म करने का है। यानी अब एससी-एसटी के अधिकारियों को प्रमोशन के लिए केवल 3 साल तक बैकलॉग के पदों का लाभ मिलेगा। इस अवधि में पदोन्नति के लिए अधिकारी-कर्मचारी नहीं मिलते तो ये पद खुद खत्म हो जाएंगे।

यहां जानिए कैसे होगी कार्रवाई  

जनगणना के न होना भी एक कारण

सीनियर अफसर भी ये जानते हैं कि साईंटिफिक और अधिकृत डेटा सिर्फ जनगणना से ही मिल सकता है, लेकिन 2011 की जनगणना का डेटा ही सरकार के पास है। नई जनगणना 2021 में होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से नहीं हो पाई। अब नई जनगणना कब होगी, इसकी अभी कोई जानकारी सरकार के पास नहीं है।

Exit mobile version