MP SCHOOL CLASS 5th-8th TIME TABLE: कक्षा पांचवीं 8वीं की परीक्षा का टाइमटेबल जारी, यहां देखें

MP SCHOOL CLASS 5th-8th TIME TABLE: कक्षा पांचवीं 8वीं की परीक्षा का टाइमटेबल जारी, यहां देखें

Madhya Pradesh School Education अंतर्गत शासकीय एवं प्राइवेट स्कूलों के लिए कक्षा 5th एवं कक्षा 8th का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। राज्य शिक्षा केंद्र के अनुसार कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा 1 अप्रैल 2022 से आयोजित की जाएगी।
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार कक्षा पांच एवं कक्षा आठ की वार्षिक परीक्षाएं 1 अप्रैल से 9 अप्रैल 2022 तक आयोजित की जाएंगी। इसे बोर्ड परीक्षाएं नहीं कहा जाएगा। परीक्षा का समय दोनों कक्षाओं के लिए सुबह 9:00 बजे 11:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।

MP SCHOOL EDUCATION- CLASS 5th-8th TIME TABLE

दिनांक 21 मार्च 2022- दोनों कक्षाओं के लिए प्रोजेक्ट कार्य हेतु सभी विषयों की बुकलेट विद्यार्थियों को प्रदान करना एवं विषय शिक्षक द्वारा पूर्ण करने संबंधी आवश्यक निर्देश प्रदान करना।
दिनांक 1 अप्रैल 2022 शुक्रवार- कक्षा 5 के लिए लिखित प्रथम भाषा विशिष्ट हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी आदि एवं कक्षा 8 के लिए लिखित प्रथम भाषा विशिष्ट हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी आदि (सहायक वाचन सहित)।
दिनांक 4 अप्रैल 2022 सोमवार- कक्षा 5 के लिए लिखित सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी आदि माध्यम के परीक्षार्थियों हेतु एवं कक्षा 8 के लिए लिखित सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी आदि माध्यम के परीक्षार्थियों हेतु।
दिनांक 5 अप्रैल 2022 मंगलवार- कक्षा 5 के लिए लिखित द्वितीय भाषा सामान्य अंग्रेजी अथवा अन्य एवं कक्षा 8 के लिए लिखित विज्ञान।
दिनांक 6 अप्रैल 2022 बुधवार- कक्षा 5 के लिए लिखित गणित अथवा संगीत दृष्टिबाधित हेतु एवं कक्षा 8 के लिए लिखित गणित अथवा संगीत दृष्टिबाधित हेतु।
7 अप्रैल 2022 गुरुवार- कक्षा 5 के लिए लिखित अतिरिक्त विषय सामान्य उर्दू अथवा मराठी आदि एवं कक्षा 8 के लिए लिखित तृतीय भाषा सामान्य संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, मलयालम आदि भाषाएं अथवा चित्रकला मूक एवं बधिरों हेतु।
दिनांक 8 अप्रैल 2022 शुक्रवार- कक्षा 5 के लिए लिखित पर्यावरण अध्ययन एवं कक्षा 8 के लिए लिखित सामाजिक विज्ञान।
दिनांक 9 अप्रैल 2022 शनिवार- केवल कक्षा 8 के लिए लिखित द्वितीय भाषा सामान्य अंग्रेजी अथवा अन्य।
Exit mobile version