MP School Closed Updates मध्यप्रदेश में फिलहाल स्कूल खुले रहेंगे। 50 फीसदी क्षमता के साथ क्लास लगेंगी। आगे जैसे हालात होते हैं वैसा निर्णय लिया जाएगा।
CM शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति का जायजा लेने और इस पर नियंत्रयण के लिए किए जा रहे टीकाकरण के लिए समीक्षा बैठक ली। बैठक में तय किया गया कि अभी प्रदेश में कोई नया प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा।
सरकार हालातों पर नजर रखे हुए है। बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार के आठवीं तक स्कूल बंद करने के मसले पर सीएम ने कहा कि अभी इसकी आवश्यकता नहीं है। सीएम ने कहा कि केस बढ़ रहे हैं जरूरत हुई तो कड़े कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि अनावश्यक कड़े प्रतिबंध से बचा जाना चाहिये, केस बढ़ रहे हैं पर हालात अभी इतने चिंताजनक नहीं हैं।