MP school Teacher Transferप्रभारी मंत्रियों को जिलों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक का तबादला करने का अधिकार हैं पर वह शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं कर सकते। स्कूल शिक्षा विभाग ने उनसे यह अधिकार छीन लिया हैं। प्रदेश में 49 हजार 931 शिक्षकों ने तबादले की अर्जी लगाई है। आदेश शनिवार से निकलने शुरू हो जाएंगे। इसमें से एक में भी प्रभारी मंत्री का अनुमोदन नहीं कराया गया है। एक प्रभारी मंत्री ने इसे स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री की मनमानी बताया है।
शिवराज कैबिनेट ने कर्मचारियों के तबादलों में प्रभारी मंत्रियों की भूमिका तय की है। जिला स्तर पर होने वाले प्रत्येक कर्मचारी के तबादले के लिए प्रभारी मंत्री अनुशंसा करते हैं। अन्य विभागों के कर्मचारियों के तबादले की प्रक्रिया में इसका पालन किया जा रहा है पर स्कूल शिक्षा विभाग में नहीं हो रहा है।