MP Vidhansabha मॉनसून सत्र के पहले दिन कांग्रेस का जोरदार हंगामा
MP Vidhansabha मॉनसून सत्र के पहले दिन कांग्रेस का जोरदार हंगामा
MP Vidhansabha मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार यानी आज से प्रारंभ हो गया है। इस सत्र के दौरान मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस शिवराज सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है। सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक लहसुन की बोरियां लेकर पहुंचे और विधानसभा के गेट के सामने प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस प्रदर्शन में पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव, पूर्व मंत्री लाखन यादव, कुणाल चौधरी, पीसी शर्मा आदि शामिल रहे। ये विधायक लहसुन की बोरियां कंधे पर लादे हुए चल रहे थे और ‘किसानों के सम्मान में, कांग्रेस मैदान में… तथा विधायक खरीदे, लहसुन भी खरीदो,’ जैसे नारे लगा रहे थे। विधानसभा के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जब उन्हें अंदर जाने से रोका तो उन्होंने गेट के बाहर ही बोरियों में लाई लहसुन बिखेर दी और सरकार विरोधी नारे लगाए। कांग्रेस विधायकों ने किसानों को लहसुन का उचित मूल्य नहीं मिलने का जमकर विरोध किया।