MP Vidhansabha Chunav 2023 दिग्विजयसिंह बोले सरकार बनी तो बजरंग दल को बैन नहीं करेंगे
Vidhansabha Chunav 2023 दिग्विजयसिंह बोले सरकार बनी तो बजरंग दल को बैन नहीं करेंगे
MP Vidhansabha Chunav 2023: भी न तो चुनाव की तारीख आई न ही अगले 2 माह आने की उम्मीद है लेकिन कांग्रेस इस कदर उत्साहित है कि मानों उसकी सरकार बन गई। दरअसल कांग्रेस के बयानों वाले नेता दिग्विजयसिंह ने भविष्यवाणी की है कि कांग्रेस की प्रदेश में सरकार बनी तो बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे। पढ़िए कहा कहा दिग्विजयसिंह ने।
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर हम मध्य प्रदेश में चुनाव जीतते हैं तो बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि बजरंग दल में कुछ अच्छे लोग भी हो सकते हैं। लेकिन हम दंगों या हिंसा में शामिल किसी को भी नहीं बख्शेंगे। इसके पहले कर्नाटक में चुनाव के दौरान कांग्रेस ने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात अपने घोषणापत्र में की थी। जिसके बाद पूरे देश में बजरंग दल से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन कर विरोध किया था।
सीएम शिवराज बोले इन्हें वोट की फसल की चिंता
#WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan says, "Neither Digvijaya Singh nor Kamal Nath care for Hindutva, country and society. To reap the crop of votes they keep speaking what they feel like." pic.twitter.com/ndWkQ52WIP
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 16, 2023
उधर पूर्व सीएम कमल नाथ और दिग्विजय सिंह के हिंदुत्व को लेकर आए बयान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि इन्हें वोट की फसल की चिंता है। उन्होंने इन दोनों नेताओं को हिंदुत्व से कोई मतलब नहीं है।