HOMEMADHYAPRADESH

MP Weather मार्च में मई जैसी लू, जबलपुर कटनी सहित कई जिलों में भीषण गर्मी, पारा हाई

MP Weather मार्च में मई जैसी लू, जबलपुर कटनी सहित कई जिलों में पारा हाई

Madhya Pradesh Weather Update राजस्थान एवं गुजरात की तरफ से आ रहे गर्म हवा के थपेड़ाें से मध्यप्रदेश में तपिश लगातार बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में बुधवार काे मध्य प्रदेश में सबसे अधिक 42 डिग्री सेल्सियस तापमान खरगाेन, खंडवा, राजगढ़, दमाेह, ग्वालियर, रतलाम, खजुराहाे एवं नौगांव में दर्ज किया गया। प्रदेश के सभी संभागाें के जिलाें में लू चली। राजधानी में अधिकतम तापमान 40.3 डिग्रीसे. रिकार्ड किया गया। जाे इस सीजन का सबसे अधिक तापमान रहा। ग्वालियर में तीव्र लू चली। भाेपाल, खंडवा, राजगढ़, शाजापुर, गुना, धार, रतलाम, खजुराहाे, छिंदवाड़ा, जबलपुर, कटनी, मंडला, दमाेह, रीवा, सागर, सतना, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया एवं नौगांव में लू चली। मौसम विज्ञानियाें के मुताबिक गुरुवार काे भी गर्मी के तेवर इसी तरह बने रहने के आसार हैं।

अधिकतर जिलाें में दिन का तापमान 40 डिग्रीसे. के आसपास पहुंच जाता है। वर्तमान में किसी मौसम प्रणाली के सक्रिय नहीं रहने से मौसम शुष्क बना हुआ है।

पड़ाेसी राज्य महाराष्ट्र, राजस्थान एवं गुजरात में भी गर्मी के तेवर तीखे बने हुए हैं। वहां से आ रही गर्म हवाओं के कारण मप्र में अधिकतम तापमान बढ़ रहा है।

Related Articles

Back to top button