HOMEMADHYAPRADESH

MP Weather मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड, 2 दिन ऑरेंज अलर्ट, 01 डिग्री तक जा सकता पारा

MP Weather मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड, 2 दिन ऑरेंज अलर्ट, 01 डिग्री तक जा सकता पारा

MP Weather: अगले कम से कम दो दिन MP में पारा 01 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों तक भीषण शीत लहर और भयंकर सर्दी जारी रहने के मद्देनजर सोमवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया. मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में अगले 24 घंटों में पाला पड़ने का अनुमान जताया है, इस कारण भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश के भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अगले दो दिन कहीं-कहीं पर भीषण शीतल लहर के साथ-साथ अनेक स्थानों पर शीतलहर का अनुमान है.

इन जगहों पर है कड़ाके की ठंड का अनुमान 

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, प्रदेश के रीवा संभाग के जिलों तथा जबलपुर, कटनी, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, मंडला, बैतूल, रायसेन, सीहोर, इंदौर, धार, उज्जैन, शाजापुर एवं दतिया जिलों में अगले दो दिन कहीं-कहीं पर भयंकर सर्दी के साथ-साथ अनेक स्थानों पर कड़ाके की ठंड़ पड़ने का अनुमान है. वहीं, प्रदेश के रीवा, उमरिया, छतरपुर, टीकमगढ़, मंडला, बालाघाट, सीहोर, भोपाल, रायसेन, भिंड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर, गुना, शिवपुरी एवं दतिया जिलों में अगले एक दिन में पाला पड़ने का अनुमान है.

पिछले 24 घंटों में यहाँ रहा शीतलहर का प्रभाव 

उत्तरी पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी के कारण वहां से आ रही ठंडी हवाओं से मध्य प्रदेश पिछले दो दिनों से ठंड की चपेट में है. पिछले 24 घंटों (रविवार सुबह से सोमवार सुबह तक) के दौरान प्रदेश के उमरिया, खजुराहो, नौगांव, सागर, भोपाल, रायसेन एवं ग्वालियर जिलों में तीव्र शीतलहर का प्रभाव रहा, जबकि 17 अन्य जिलों में शीतलहर रही.

वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सिवनी, बैतूल, इंदौर, धार एवं उज्जैन जिलों में तीव्र शीतलदिन रहा, जबकि भोपाल एवं जबलपुर सहित 13 जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ी. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस उमरिया एवं नौगांव में दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों में भोपाल में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Related Articles

Back to top button