MP Weather News मध्यप्रदेश में अगले 24 घण्टे में कड़ाके की ठंड कोहरा से जनजीवन प्रभावित होगा। प्रदेश के 26 जिलों में ठंड का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 15 जिलों में घना कोहरा होगा।
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, होशंगाबाद, सीहोर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, बैतूल, देवास, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, ग्वालियर, सागर, गुना, दतिया एवं दमोह, कटनी जिला में सीवियर कोल्ड डे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। यानी हवाएं इतनी अधिक ठंडी होंगी की लोगो काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में घरों के बाहर निकलना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। यदि अति आवश्यक हो तब भी पूरा शरीर गर्म कपड़ों से ढका होना चाहिए। शरीर का जो हिस्सा लंबे समय तक हवा के संपर्क में रहेगा वह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होगा।
15 जिलों में घना कोहरा
भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो उसके अनुसार भिंड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर, गुना, शाजापुर, आगर मालवा, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, सागर, शिवपुरी, सतना, जबलपुर एवं उज्जैन जिलों में घना कोहरा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यानी रात के समय और सूर्योदय से पहले रिहायशी इलाकों के बाहर यात्रा ना करें। विजिबिलिटी काफी कम रहेगी और किसी भी प्रकार के वाहन से सामान्य यात्रा संभव नहीं होगी