HOME
Mp weather news: मध्य प्रदेश के इन 12 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी
स्काइमेट के मौसम विज्ञानियों के अनुसार, अब यह निम्न दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है।
भोपाल। भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र ने मध्य प्रदेश के 12 जिलों राजगढ़, विदिशा, आगर मालवा, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, अनूपपुर, शहडोल, सागर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।
स्काइमेट के मौसम विज्ञानियों के अनुसार, अब यह निम्न दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। इससे बारिश की गतिविधियां काफी कम हो जाएंगी। मॉनसून की ट्रफ रेखा के अक्षीय भाग का पश्चिमी छोर भी हिमालय की तलहटी की ओर बढ़ जाएगा, जिससे ब्रेक मानसून की स्थिति बन जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं सभी समाज-सेवियों, दान-दाताओं अपील करना चाहता हूँ कि पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा पुण्य है। “परहित सरिस धर्म नहीं भाई” और इसलिए आप जो भी सहयोग कर सकते हैं अपने पीड़ित भाई और बहनों के लिए करें।