MP Weather शनिवार से मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलाें में राहत की बौछारें
MP Weather शनिवार से मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलाें में राहत की बौछारें
MP Weather Update: भीषण गर्मी से बेहाल हाे रहे लाेगाें के लिए राहत भरी खबर है। शनिवार से मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलाें में राहत की बौछारें पड़ने का सिलसिला शुरू हाेने के आसार हैं। हालांकि मानसून की बारिश के लिए अभी थाेड़ा और इंतजार करना हाेगा। मौसम विज्ञानियाें के मुताबिक बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की परिस्थितियां काफी अनुकूल हैं।
20 जून के आसपास मानसून मप्र में दस्तक दे सकता है। उधर शुक्रवार काे सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक खरगाेन में सात, छिंदवाड़ा में तीन मिलीमीटर बारिश हुई। जबलपुर, राजगढ़ एवं भाेपाल में बूंदाबांदी हुई। प्रदेश में सबसे अधिक 45 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहाे, सीधी, नौगांव एवं रीवा में दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर में मानसूनी हलचल तेज हाेने लगी है। हवाओं का रुख भी दक्षिण-पश्चिमी हाे गया है। इससे वातावरण में नमी बढ़ने के कारण मानसून पूर्व की गतिविधियाें में शनिवार से तेजी आने की संभावना है। शनिवार काे भाेपाल, इंदौर, हाेशंगाबाद, जबलपुर संभागाें के जिलाें में गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने के आसार हैं।