MP Weather Update: अलग-अलग स्थानाें पर सक्रिय मौसम प्रणालियाें एवं मानसून ट्रफ के मध्यप्रदेश से हाेकर गुजरने से प्रदेश में रुक-रुककर वर्षा हाे रही है। इसी क्रम में शनिवार काे सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 44.6, बैतूल में 44, पचमढ़ी में 20, नर्मदापुरम में 13, जबलपुर में 11, मंडला में नौ, नौगांव में नौ, गुना में सात, खजुराहाे में सात, उज्जैन में पांच, ग्वालियर में 3.7, सिवनी में तीन, दमाेह में एक, मलाजखंड में एक, खंडवा में 0.6, सागर में 0.4 मिलीमीटर वर्षा हुई। मौसम विज्ञानियाें के मुताबिक रविवार काे शहडाेल, सागर, नर्मदापुरम, भाेपाल, चंबल एवं ग्वालियर संभागाें के जिलाें में तथा जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, देवास, शाजापुर, आगर, नीमच एवं मंदसौर जिलाें में भारी वर्षा हाेने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक ओडिशा एवं उससे लगे छत्तीसगढ़ पर बना हवा के ऊपरी भाग का चक्रवात 7.6 किलाेमीटर की ऊंचाई तक बन गया है। मानसून ट्रफ भी मप्र में 900 मीटर से लेकर डेढ़ किमी. की ऊंचाई तक बना हुआ है। इस वजह से पूरे प्रदेश में रुक-रुककर अच्छी वर्षा हाे रही है। वर्षा हाेने का सिलसिला अभी बना रहने के आसार हैं। उधर शनिवार काे सुबह साढ़े आठ बजे तक मप्र में कुल 430.2 मिमी. वर्षा हाे चुकी है, जाे सामान्य (359.6 मिमी.) वर्षा की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है।