भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं के बाद जारी होने वाली वेटिंग लिस्ट की वैलिडिटी को लेकर संशोधन किया गया है। मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं।
MPPEB प्रतीक्षा सूची की वैधता 6 माह तक पढ़ा सकता है
नए प्रावधानों के तहत भर्ती परीक्षा की प्रतीक्षा सूची परिणाम घोषित होने से एक साल या नई परीक्षा के परिणाम घोषित होने तक जो भी पहले हो प्रभावी रहेगी। इस सूची की वैधता को पीईबी की सहमति से छह महीने तक के लिए बढ़ाया जा सकेगा। इस मामले में सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव धारणेन्द्र कुमार जैन की ओर से आदेश जारी कर दिए हैं।
पटवारी परीक्षा को लेकर काफी बवाल हुआ था
याद दिला दें के मध्य प्रदेश के राजस्व विभाग के लिए आयोजित की गई पटवारी परीक्षा की प्रतीक्षा सूची की वैधता को लेकर काफी बवाल हुआ था। राजस्व विभाग निर्धारित समय पर काउंसलिंग नहीं करा पाया और प्रतीक्षा सूची की वैधता समाप्त होती जा रही थी। इसे लेकर उम्मीदवारों ने राजस्व मंत्री का घेराव तक कर डाला था।