MPPKVVCL Jabalpur बिजली दाम बढ़ाने की तैयारी में घाटा पूरा करने उपभोक्ताओं को लग सकता है झटका
MPPKVVCL Jabalpur कंपनी 3915 हजार करोड़ की भरपाई के लिए बिजली दाम 8.71 फीसद बढ़ाने की तैयारी में है।
MPPKVVCL Jabalpur कंपनी बिजली के दाम बढ़ाने के लिए फिर तैयारी कर रही है। साल में यह तीसरा मौका होगा जब बिजली कंपनी के दाम बढ़ाने के प्रस्ताव पर आयोग निर्णय लेगा। इस बार वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बिजली की दर निर्धारण के लिए औसत 8.71 फीसद दाम बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है। इससे करीब 3915 करोड़ का वित्तीय अंतर कम करने का प्रयास किया जा रहा है कंपनी का अनुमान है कि बढ़ोतरी के बाद 48873 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा।
याचिका हुई मंजूर: मप्र विद्युत नियामक आयोग में 14 दिसंबर को मप्र पॉवर मैनजमेंट कंपनी के प्रस्ताव पर प्रारंभिक सुनवाई हुई जिसमें याचिका का मंजूर किया गया है अब आम जन के लिए जनसुनवाई का आयोजन मप्र विद्युत नियामक आयोग करेगा जिसके माध्यम से प्रदेशभर से बिजली उपभोक्ताओं से अपत्ति मांगी जाएगी। उसके आधार पर आयोग बिजली के दाम का निर्धारण करेगा। इस संबंध में सेवानिवृत्त अतिरिक्त् मुख्य अभियंता राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि बिजली के दाम बढ़ाने की बजाए कार्य दक्षता में सुधार लाने की जरूरत है ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
तीसरी दफा बढ़ोतरी: बिजली कंपनी ने 2020-21 के मध्य तीसरी दफा बिजली के दाम बढ़ाने का बोझ जनता पर डालने का प्रयास किया है। इसमें 17 दिसंबर 2020 को कंपनी ने 1.98 फीसद बढ़ोतरी की थी। दूसरी बार 30 जून 2021 को 0.69 फीसद बढ़ाया अब 8.71 फीसद बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है।
अभी ये है बिजली के दाम-
यूनिट ऊर्जा शुल्क नियत प्रभार शहर नियत प्रभार ग्रामीण
50 यूनिट 4.13 पैसे 63 प्रति कनेक्शन 50 रुपये प्रति कनेक्शन
51-150 5.05 रुपये 109 प्रति कनेक्शन 90 रुपये प्रति कनेक्शन
150-300 6.45 रुपये 24 रुपये प्रति 15 यूनिट 21 रुपये प्रति 15 यूनिट
300 से ज्यादा 6.65 रुपये 25 रुपये प्रति 15 यूनिट 24 रुपये प्रति 15 यूनिट हैं।