HOMEMADHYAPRADESH

MPPSC Exam राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2019, इंटरव्यू तक पहुंचे उम्मीदवारों को बड़ा झटका

MPPSC Exam राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2019, इंटरव्यू तक पहुंचे उम्मीदवारों को बड़ा झटका

MPPSC Exam उनके लिए बड़ा झटका है जिन्होंने राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2019 दी थी क्योंकि यह फिर से आयोजित होगी। मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग (पीएससी) ने ऐसे संकेत दिए हैं। असल में कुल 577 पदों के लिए ये परीक्षा मार्च 2021 में ही आयोजित हो चुकी है। परीक्षा के नतीजे भी जारी कर दिए गए थे। परीक्षा में पास हुए 1918 अभ्यर्थी इंटरव्यू के आखिरी दौर में शामिल होने का इंतजार कर रहे थे। अब उन्हें फिर से मुख्य परीक्षा में शामिल होकर फिर से इंटरव्यू के लिए सफल होना पड़ेगा। विशेषज्ञ बता रहे हैं कि यह पहला मौका होगा जब राज्यसेवा मुख्य परीक्षा फिर से करवानी पड़ेगी। पीएससी की तमाम परीक्षाओं के नतीजे और प्रक्रिया ओबीसी आरक्षण के पेच में उलझे हुए हैं।

राज्यसेवा परीक्षा 2019 का मामला इससे थोड़ा अलग है। राज्य सेवा परीक्षा 2019 का रिजल्ट पीएससी ने नए भर्ती नियम के हिसाब से जारी किया था। पुरानी परीक्षाओं से अलग इसमें आरक्षित वर्ग के मेरिट होल्डर अभ्यर्थियों को अनारक्षित सीटों पर नहीं चुना। इस संशोधन के खिलाफ लगाई याचिका पर हाई कोर्ट ने 7 अप्रैल को निर्णय सुना दिया था। कोर्ट ने पुराने भर्ती नियम यानी राज्यसेवा नियम 2015 के हिसाब से रिजल्ट को संशोधित कर जारी करने का आदेश दिया है। अभ्यर्थी अब तक मान रहे थे कि पीएससी रिजल्ट में ही संशोधन कर इंटरव्यू का रास्ता निकाल लेगा। पीएससी की ओर से साफ कर दिया गया है कि क्योंकि पुराने नियम का पालन करते हुए नया रिजल्ट जारी करना होगा।

Related Articles

Back to top button