Mulayam Singh Yadav Death: यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव नहीं रहे

Mulayam Singh Yadav Death: यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव नहीं रहे

Mulayam Singh Yadav Death उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। उन्होंने आज सुबह 8:15 बजे अंतिम सांस ली। वह 22 अगस्त से मेदांता में भर्ती थे। 2 अक्टूबर से लगातार वेंटिलेटर पर थे।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी जानकारी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है।

सपा सरंक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया. वे 82 साल के थे. मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते पिछले दिनों गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी.

मुलायम सिंह यादव के भर्ती होने के बाद से अस्पताल में नेताओं के मिलने सिलसिला लगातार जारी था. रविवार को नेताजी का हाल जानने के लिए रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया मेदांता अस्पताल पहुंचे. वहीं इससे पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अस्पताल पहुंचकर अखिलेश यादव से की मुलाकात थी.

ये था मुलायम सिंह का सफर

1967, 1974, 1977, 1985, 1989, 1991, 1993 और 1996- 8 बार विधायक रहे.
– 1977 उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारी और पशुपालन मंत्री रहे. लोकदल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भी रहे.
– 1980 में जनता दल प्रदेश अध्यक्ष रहे.
– 1982-85- विधानपरिषद के सदस्य रहे.
– 1985-87- उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे.
– 1989-91 में उत्तर प्रदेश के सीएम रहे.
– 1992 में समाजवादी पार्टी का गठन किया.
– 1993-95- उत्तर प्रदेश के सीएम रहे.
– 1996- सांसद बने
– 1996-98-  रक्षा मंत्री रहे.
– 1998-99 में दोबारा सांसद चुने गए.
– 1999 में तीसरी बार सांसद बन कर लोकसभा पहुंचे और सदन में सपा के नेता बने.
– अगस्त 2003 से मई 2007 में उत्तर प्रदेश के सीएम बने.
– 2004 में चौथी बार लोकसभा सांसद बने
– 2007-2009 तक यूपी में विपक्ष के नेता रहे.
– मई 2009 में 5वीं बार सांसद बने.
– 2014 में 6वीं बार सांसद बने
– 2019 से 7वीं बार सांसद थे

Exit mobile version