Mumbai Building Collapse : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के इस्ट बांद्रा इलाके में एक पांच मंजिला इमारत के गिरने की खबर सामने आई है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक इसमें कम से कम 5 लोगों के दबे होने की आशंका है। जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव में जुट गया है। मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां और 6 एबुलेंस पहुंच चुकी है। बीएमसी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ये हादसा बेहराम नगर इलाके में हुआ है। एक दिन पहले यानी मंगलवार को भी मुंबई के मलाड इलाके में एक तीन मंजिला इमारत गिरने का मामला सामने आया था। हालंकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी। अब इस इमारत के गिरने का मामला सामने आया है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले मुंबई के ताड़देव इलाके की एक बहुमंजिली इमारत कमला बिल्डिंग में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई थी और 23 अन्य घायल हुए थे। आग लगने का कारण शार्टसर्किट बताया गया था। घटना के बाद मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने घटना की जांच के लिए एक कमेटी बनाई थी। आग व धुएं की चपेट में आए करीब 30 लोगों को निकट के अस्पतालों में पहुंचाना पड़ा था, जहां छह लोगों ने दम तोड़ दिया।